उत्तर 24 परगना में हावड़ा ब्रिज और भाटपारा पर युवकों के समूहों द्वारा सड़क जाम किए जाने के बाद सेना भर्ती की अग्निपथ योजना का विरोध बंगाल तक पहुंच गया है। बोनगांव-सियालदह मार्ग पर ठाकुरनगर रेलवे स्टेशन पर भी इसी तरह की नाकेबंदी की गई, जिससे ट्रेन की आवाजाही एक घंटे के लिए पटरी से उतर गई। सिलीगुड़ी में सेवोके रोड पर भी नाकेबंदी कर दी गई है ।