राजस्थान में अग्निपथ योजना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते आज भी इस योजना का विरोध प्रदर्शन जारी है। आज भी राज्य के कई जिलों में प्रदर्शनकारी विरोध कर रहे हैं। वहीं इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भी झड़प भी होने की खबर सामने आ रही है। युवाओं के इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट हो गई है। प्रदेश में आज विरोध की शुरूआत अलवर जिले से हुई है। यहां के सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने एक साथ जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम कर दिया।