अधिकत्तर सवार मजदूर थे जो काम के लिए जा रहे थे
इंडिया न्यूज, अबोहर:
Punjab: शहर की सीतो रोड पर एक कार व अन्य वाहन (छोटा हाथी) की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में जहां कार सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे वाहन में सवार लोगों में से तीन ने दम तोड़ दिया। जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन में 18 लोग सवार थे। ये सभी श्रीमुक्तसर साहिब के अंतगर्त आते एक गांव के निवासी है और मजदूरी के सिलसिले में श्रीगंगानगर के किसी गांव में जा रहे थे। घायलों में कुछ की हालत गंभीर हादसे में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस में सरकारी अस्पताल दाखिल कराया गया। बताया जाता है हादसे के चलते तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक की मौत अस्पताल जाकर हुई। घायलों में कुछ की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें रेफर किया गया है। हादसे में इनकी हुई मौत हादसे में मृतक कार चालक की पहचान संजू पुत्र विनोद कुमार निवासी अजीमगढ़ अबोहर के रूप में हुई है। वहीं छोटा हाथी में सवार मृतकों की पहचान 50 वर्षीय कुलदीप कौर, 45 वर्षीय राम सिंह व 60 वर्षीय छिदरपाल कौर के रूप में हुई है। यह लोग हुए घायल बख्शीश सिंह, किरण, निशा रानी, जश्नप्रीत, राजिदर सिंह, गुरपिदर सिंह, जसविदर कौर, परमिंदर कौर, कुलदीप कौर, परमजीत कौर, बख्शीश सिंह के अलावा लवप्रीत, किरत, ऐकम, सुखप्रीत व सोनू नूर शामिल हैं।
Also Read : प्रदेश के New cabinet की तस्वीर साफ
Also Read : Know The 5 Best Features Of Gmail ,जो आ सकते है बेहद काम
Also Read : Monetization Threatens Basic Rights मोनेटाइजेशन से बुनियादी अधिकारों पर मंडराता खतरा