India News (इंडिया न्यूज), Punjab Accident: उत्तरी भारत में ठंड का सितम के साथ कोहरा बना हुआ है। भयानक भूंभ के चलते उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में कई सड़क हादसों की घटना सामने आ रही है। इसी बीच पंजाब के होशियारपुर में धूंध के चलते बस और ट्रक के बीच भयानक टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा करीब 10 लोग घायल हुए हैं।
ये हादसा उस वक्त हुआ जब सुबह करीब 6 बजे 15-20 पुलिसकर्मियों से भरी एक बस जलंधर PAP से गुरदासपुर की ओर जा रही थी। तभी बस के सामने आचानक एक ट्राला आ गया। इसके बाद ड्राइवर ने बस को बचाने की कोशिश की, लेकिन बस ट्राले में जा घुसी। इस हादसे में ड्राइवर समेत महिला कांस्टेबल और एक पुलिस कार्मी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा तीन से चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए है।
बता दें कि कोहरे के चलते पंजाब में बुधवार को दृश्यता न्यूनतम रही। पंजाब के आईएमडी के मुताबिक, अमृतसर में न्यूनतम तापमान 5°C और अधिकतम 12°C रहेगा।
Also Read:-