कहा, प्रदेश की राजनीतिक स्थिरता और बेहतरी के लिए कांग्रेस का फिर से सत्ता में आना जरूरी
Punjab election 2022
इंडिया न्यूज, जालंधर:
पंजाब में चुनावी पारा बढ़ता जा रहा है। हालांकि चुनाव अगले साल होने हैं फिर भी राजनीतिक पार्टियां और जनता सक्रिय हो गई है। चुनावी रैलियों का दौर शुरू हो चुका है। नेता जनता के बीच में जाकर पार्टी के हित में प्रचार में जुट गए हैं। इसी कड़ी में श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने मंगलवार को पंजाब की जनता से कांग्रेस की सरकार को पांच और साल देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि पंजाब में राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक बेहतरी के लिए अगले 5 साल भी कांग्रेस को सत्ता दें। सांसद जालंधर के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले करीब डेढ़ साल कोरोना संक्रमण के कारण देश और राज्य की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रही है। इस वजह से पंजाब सरकार कुछ वादे पूरे नहीं कर पाई है। सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार के फंड केंद्र के पास पेंडिंग थे फिर भी सरकार ने कर्मचारियों और किसानों के हित में लगातार फैसले लिए हैं।