Punjab Police Recruitment will be investigated

डिप्टी सीएम ने डीजीपी को सात दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पंजाब पुलिस में गैर-पंजाबियों की हुई भर्ती संबंधी छपी मीडिया रिपोर्टों का सख्त नोटिस लेते हुए राज्य के डीजीपी इकबालप्रीत सिंह सहोता को पिछले समय के दौरान पंजाब पुलिस में हुई भर्ती के विवरणों की रिपोर्ट मांगी है।

यह बहुत ही गंभीर मसला (Punjab Police Recruitment will be investigated)

प्रेस बयान में रंधावा जिनके पास गृह विभाग है, ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मसला है जो तुरंत जांच की मांग करता है, इसलिए उन्होंने डीजीपी को इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़े सभी तथ्य पेश करने के लिए कहा है। उन्होंने डीजीपी को यह रिपोर्ट सात दिन के अंदर सौंपने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस समूचे मामले की तह तक जाएगी और यदि इस भर्ती प्रक्रिया में कोई उल्लंघन या बेनियमिता पाई गई तो उसके मुताबिक बनती कार्रवाई की जाएगी।

Also Read : Relief to registered workers : सरकार देगी 31 सौ रुपए वित्तीय राहत