Punjab Transport Department सितंबर की अपेक्षा अक्टूबर के दौरान विभाग की आमदनी में 31.15 करोड़ रुपए (42 प्रतिशत) का इजाफा दर्ज किया गया

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :

Punjab Transport Department  परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने बताया कि टैक्स चोरों, गैर-कानूनी गतिविधियों और बिना परमिट वाले बस आॅपरेटरों पर नकेल कसने से विभाग की रोजाना की आमदनी में 1 करोड़ रुपए से भी अधिक का इजाफा होना शुरू हो गया है।

पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री राजा वड़िंग ने बताया कि परिवहन विभाग की आमदनी दिनों-दिन बढ़ रही है, जो अब 100.48 लाख रुपए रोजाना तक पहुंच चुकी है। विभाग के पिछले दो महीनों की आमदनी का हवाला देते हुए मंत्री ने बताया कि सितंबर 2021 में पीआरटीसी की आमदनी 39.01 करोड़ रुपए और पंजाब रोडवेज की आमदनी 34.15 करोड़ रुपए थी, जो अक्टूबर में क्रमवार 54.74 करोड़ और 49.57 करोड़ रुपए हो गई।

राजा वड़िंग ने बताया कि दोनों संस्थानों की सितम्बर महीने की कुल 73.16 करोड़ की आमदनी के मुकाबले अक्टूबर महीने में 42.57 प्रतिशत (31.15 करोड़ रुपए) के वृद्धि से यह कमाई 104.31 करोड़ रुपए रही।

Punjab Transport Department पिछली सरकारों ने 5200 करोड़ नुकसान पहुंचाया

शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठजोड़ के 10 वर्षीय कार्यकाल समेत बस माफिया से छिपकर याराना निभाने वाले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की साढ़े 4 साल की समझौतावादी सरकार के कुल 5220 दिनों की राशि करीब 5200 करोड़ रुपए बनती है, जो सरकारी खजाने की खुलेआम लूट है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी राशि से अपनी जेबें भरने वाले कभी भी लोक हितैषी नहीं हो सकते।

Punjab Transport Department अवैध बसों पर जारी रहेगी कार्रवाई

राजा वड़िंग ने बताया कि विभाग द्वारा अब तक बिना टैक्स का भुगतान किए चलने वाली, बिना परमिट और अन्य उल्लंघना करने वाली 304 बसों को जब्त किया गया है, जबकि 64 बसों के चालान काटे गए हैं।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा बरती जा रहीं सख्त कार्रवाई के कारण अब तक 7 करोड़ रुपए की टैक्स वसूली हुई है। मंत्री ने बताया कि इस समय पीआरटीसी की 1100 और पंजाब रोडवेज की 1550 बसें राज्य की सड़कों पर चल रही हैं, जिनमें जल्द ही 842 और नई बसें शामिल होंगी।

Also Read : Punjab State Agricultural Development Bank के दस्तावेजों का संग्रह जारी

Connect With Us : Twitter Facebook