पंजाबी गायक दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) को आज पंजाब पुलिस ने पटियाला से हिरासत में ले लिया है। पटियाला कोर्ट ने मानव तस्करी (कबूतरबाजी) के मामले में 2 वर्ष की सजा को बरकरार रखने का फैसला किया है। ज्ञात रहे कि दलेर मेहंदी और उसका भाई शमशेर गैरकानूनी रूप से लोगों को विदेश भेजता थे और उसके बदले में मोटी रकम लेते थे।