इंडिया न्यूज़, Tollywood News  :
इन दिनों साउथ फिल्मों के साथ साउथ स्टार्स का जलवा भी देखने को मिल रहा है। बता दें साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की फिल्मों को पानी पिला दिया है। पहले साउथ स्टार्स बॉलीवुड में डेब्यू करने की सोचते थे, लेकिन अब वो इन सब से एक कदम आगे निकल गए है।
फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ से चर्चा में आने वाले साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन का नाम इन दिनों फिर सुर्खियों में आ गया है। बता दें अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही थी। जिसके बाद मेकर्स ने इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने का फैसला लिया था, जो साल 2023 में रिलीज होने वाला है। बताया जा रहा है कि धनुष के बाद अल्लू अर्जुन भी हॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार है।

Allu Arjun photo

सुपरहीरो के रोल में नजर आ सकते हैँ अल्लू अर्जुन

Allu Arjun share photo

दरअसल साउथ के स्टर धनुष ने अभी हाल ही में फिल्म ‘ग्रे मैन’ से अपना हॉलीवुड डेब्यू किया है। जिसके बाद से उनको लेकर काफी चर्चा हो रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि धनुष हॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखा चुके है। अब इसी नक्शेकदम पर आगे चलते हुए अल्लू अर्जुन भी हॉलीवुड डेब्यू करने वाले है।
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ स्टार ने इंडिया डे परेड के दौरान न्यूयॉर्क में हॉलीवुड के फिल्म मेकर्स से बात की है। बताया जा रहा है कि अल्लू ने सुपरहीरो फ्रैंचाइजी के कई बड़े लोगों से मुलाकात की है। अगर ये खबर सच होती है तो अल्लू अर्जुन जल्द ही मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म में सीरीज में सुपरहीरो के रोल में नजर आ सकते है। वहीं अभी हाल ही में बॉलीवुड फरहान अख्तर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा बन चुके है।