इंडिया न्यूज, मुंबई:
Radhe Shyam New Song Jaan Hai Meri: सुपरस्टार प्रभास  (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर फिल्म ‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam) जल्द ही रिलीज होने वाली है। बता दें कि फिल्म के टेÑलर को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का नया सॉन्ग रिलीज कर दिया है।

दर्शकों ने इस फिल्म के पहले गाने ‘आशिकी आ गई’ गाने में प्रभास और पूजा की सिजलिंग केमिस्ट्री तो देख ही ली थी। लेकिन अब रिलीज हुए इस नए गाने में प्रभास और पूजा का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। इस गाने का नाम है ‘जान है मेरी’ (New Song Jaan Hai Meri) जिसे अरमान मलिक ने गाया है। जबकि गाने के बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं और गाने का म्यूजिक अमाल मलिक ने दिया है। इस गाने के रिलीज होते ही हर कोई प्रभास और पूजा के रोमांस को बेहद पसंद कर रहा है।

फिल्म 11 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

वहीं फिल्म की बात करें तो ये फिल्म एक लव-स्टोरी पर बनी है, जिसमें प्रभास को एक महान ज्योतिष बताया गया है, जिसे वर्तमान से लेकर भविष्य तक के बारे में सब कुछ पता होता है। फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी। इस फिल्म के गानों का म्यूजिक मिथुन, अमाल मलिक और मनन भारद्वाज ने दिया है।

वहीं इस फिल्म को 4 अलग-अलग भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने ‘राधे श्याम’ को यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन के साथ मिलकर पेश किया है। प्रभास की इस फिल्म को राधा कृष्ण कुमार ने डायरेक्ट किया है। वहीं कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा संपादित इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है। जो कि 11 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Read More: Urvashi Rautela Happy Birthday 17 साल की उम्र में जीता मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज

Read More: Lock Upp New Poster Out हथकड़ी लगे कैदियों संग पोज देती नजर आईं धाकड़ एक्ट्रेस

Read More: Shahid Kapoor Birthday बॉलीवुड चॉकलेटी बॉय ने फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर से की थी करियर की शुरूआत

Read More: Happy Birthday Sanya Malhotra दंगल गर्ल आज मना रही है अपना बर्थडे

Connect With Us : Twitter Facebook