India News (इंडिया न्यूज़), Radhika Merchant’s Haldi Look: जामनगर में तीन दिन तक चलने वाले प्री-वेडिंग फंक्शन हो या यूरोप में क्रूज पार्टी, हाई-फाई फंक्शन के साथ-साथ होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट का लुक भी खूब चर्चा में रहा है। उन्होंने अपने प्री-वेडिंग फंक्शन में एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल और मॉडर्न आउटफिट पहने। इन दिनों मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में चल रही हैं।

5 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी थी। वहीं, 8 जुलाई को कपल की हल्दी सेरेमनी का आयोजन हुआ। इस फंक्शन की कई इनसाइड फोटोज सामने आईं, जिसमें सेलिब्रिटीज ने खूब हल्दी का लुत्फ उठाया। अब होने वाली दुल्हन राधिका का लुक भी सामने आ गया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

लाल रंग में बला की खूबसूरत दिखी राधिका

संगीत की तरह हल्दी फंक्शन में भी राधिका मर्चेंट ने दो लुक कैरी किए थे। एक में उन्होंने लाल रंग का लहंगा-चोली पहना था, जिसे उन्होंने फ्लोरल स्टाइल डायमंड ज्वेलरी से स्टाइल किया था। लाल लहंगे पर व्हाइट एंब्रॉयडरी थी, जो इसे और आकर्षक बना रही थी। मिनिमल मेकअप में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

Radhika Merchant ने पहनी ये स्पेशल नथ, गृह शांति पूजा लुक का हर कोई हुआ फैन!

फुलों का दुपट्टा पहन बटोर ली साडी लाइमलाइट

राधिका मर्चेंट का दूसरा हल्दी लुक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। इस लुक में अंबानी परिवार की छोटी दुल्हनिया ने करोड़ों की ज्वेलरी छोड़कर न केवल फूलों की ज्वेलरी पहनी, बल्कि फूलों वाला दुपट्टा भी पहना। जी हां, अनामिका खन्ना के डिजाइनर आउटफिट के साथ राधिका मर्चेंट ने असली मोगरे और गेंदे के फूल से बना दुपट्टा पहना था। इस खूबसूरत दुपट्टे ने उनके नूर को और बढ़ा दिया था।

Vicky-Trupti से लेकर फिल्म ‘Animal’ तक इन सितारों ने जब दिए को-स्टार संग इंटिमेट सीन्स, फैंन ने पूछा- घर पर नहीं पड़ी डांट?

बेहद ही लेविश थी अम्बानीज़ की प्री-वेडिंग

शादी से पहले भी, अंबानीज़ ने दो बड़ी प्री-वेडिंग पार्टी ऑर्गनाइज़ की थी, जो एक जामनगर में तो वही दूसरी यूरोप के पानी में क्रूज पर कराई गई थी। तो वही अब, राधिका के परिवार ने भी शादी से पहले बेटी के लिए गृह शांति पूजा का आयोजन किया है।