नेशनल हेराल्ड मामले में करीब तीन घंटे तक चली पूछताछ के बाद राहुल गांधी ईडी ऑफिस से निकल चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि पहले दौर की पूछताछ के दौरान राहुल से देश और विदेश में उनकी संपत्ति और बैंक खातों के बारे में पूछा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान ईडी के दो सहायक निदेशक और एक उप निदेशक मौजूद रहे ।