इंडिया न्यूज़ (तिरुवंतपुरम): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गाँधी के वायनाड स्थित संसदीय कार्यालय में तोड़फोफ की गई है,तोड़फोड़ का आरोप वामपथी छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एसफआई) पर लगा है ,पुलिस ने आठ एसफआई कार्यकर्ताओ को हिरसात में भी लिया है.
केरल कांग्रेस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया की करीब 80 से 100 की संख्या में प्रदर्शनकारी जो एसफआई से ताल्लुक रखते है वो ऑफिस में घुसे और तोड़फोड़ की,अभी तक इस मामले में 8 लोगो को हिरासत में लिया गया है,आगे की कारेवाई की रही है,वही केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने राहुल गाँधी के ऑफिस पर हमले की निंदा की और कड़ी कारेवाई करने की बार कही है.
कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओ ने राहुल गाँधी के ऑफिस पर हुए हमले के निंदा की है.