अग्निपथ योजना के विरोध में राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार से युवाओं के धैर्य की परीक्षा नहीं लेने को कहा। ट्विटर पर राहुल ने लिखा न कोई रैंक, न कोई पेंशन, न 2 साल से कोई डायरेक्ट भर्ती, न 4 साल के बाद स्थिर भविष्य, न सरकार का सेना के प्रति सम्मान ”देश के बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ सुनिए, इन्हे ‘अग्निपथ’ पर चला कर इनके संयम की ‘अग्निपरीक्षा’ मत लीजिए, प्रधानमंत्री जी।”