इंडिया न्यूज, मुंबई:
Rahul Vaidya and Disha Parmar: सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) इन दिनों अपनी वाइफ दिशा परमार (Disha Parmar) के साथ कश्मीर में छुट्टियां (Kashmir vacation) मना रहे हैं। वहां वह दिशा परमार के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गए हैं। इस कपल ने कश्मीर की खूबसूरत वादियों से बेहतरीन तस्वीरों को शेयर (share pictures) किया है।

राहुल ने अपनी पत्नी के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें कश्मीर की कली को बताया। वीडियो में राहुल और दिशा कश्मीर के पारंपरिक कपड़े पहने हुए हैं। कश्मीरी ड्रेस और एक्सेसरीज में दिशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। राहुल वैद्य फिल्म ‘कश्मीर की कली’ का गाना ‘ये चांद सा रोशन चेहरा’ गा रहे हैं। दोनों साथ में डांस कर रहे हैं। राहुल ने वीडियो शेयर करते हुए पत्नी को कश्मीर की कली बताया है।

Enjoying Vacation in Kashmir

(Rahul Vaidya and Disha Parmar) वहां वह दिशा परमार के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गए हैं

दिशा ने भी राहुल को जवाब देते हुए कमेंट में लिखा- और तुम हो ‘खुदा गवाह’। इस वीडियो पर स्टार्स के जबरदस्त कमेंट्स आ रहे हैं। अली गोनी ने लिखा- और भाई अंत। जैस्मिन भसीन ने लिखा: आपको क्या लगता है? राखी सावंत ने हंसाने वाला इमोजी शेयर किया।

हिना खान ने एक कमेंट में दिल का इमोजी पोस्ट किया। राहुल और दिशा कश्मीर में एक दूसरे के साथ को एन्जॉय कर रहे हैं, उनकी तस्वीरें इसी तरफ इशारा कर रही हैं। दिशा ने हिल राइड लेने की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं। दिशा इन दिनों सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नजर आ रही हैं। दिशा ने शो से ब्रेक लिया है और वेकेशन के लिए कश्मीर गई हैं।

Read More: Rajkummar Rao Patralekha Wedding प्री-वेडिंग फंक्शन में राजकुमार ने पत्रलेखा को किया प्रपोज

Connect With Us: Twitter Facebook