India News (इंडिया न्यूज़), Railway Jobs: अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे ने कई पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी  है। इंडियन रेलवे के द्वारा एक भर्ती नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। जिसके अनुसार, सेंट्रल रेलवे ने बंपर वैकेंसी निकाली है।

आपको बता दें कि जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट और गार्ड/ट्रेन मैनेजर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआती हो चुकी है। आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाना होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 2 सितंबर है।

जरूरी शर्तें

इसके लिए जरूरी है कि आप एक अगस्त 2023 को मध्य रेलवे का नियमित कर्मचारी हो। इसके अलावा 1 अगस्त 2021 या उससे पहले रेलवे में नियुक्त किया जाना चाहिए। वो कैंडिडेट  जिन्होंने इस्तीफा दे दिया है या मध्य रेलवे से किसी अन्य रेलवे में स्थानांतरित हो गए हैं, उन्हें पैनल में शामिल करने पर विभाग सोचेगा।

आयु सीमा

इसमें आवेदन करने के लिए  जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स की आयु 42 साल, ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों की आयु 45 साल और एससी/एसटी श्रेणी के कैंडिडेट्स की अधिकतम 47 साल होनी चाहिए।

 

यह भी पढ़ें: पढ़ाई के बीच नहीं आएगा डिप्रेशन, करें ये काम