इंडिया न्यूज,दिल्ली, (Railway Western Branch is recruiting for various posts) : रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार के लिए खुशखबरी है । वेस्टर्न रेलवे शाखा स्पोर्टस कोटे पर विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रही हैं । जारी अधिसूचना के अनुसार जो उम्मीदवार इन खेलों से संबंधित हैं वहीं आवेदन कर सकता हैं । आवेदन प्रक्रिया 05 सितंबर से शुरू होकर 4 अक्तूबर तक रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकता हैं । आवेदन शुल्क श्रेणीनुसार निर्धारित किया गया हैं ।

पदों के लिए आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि : 05 सितंबर 2022
आवेदन की अंतिम तिथि : 04 अक्टूबर 2022

पदों का विवरण जानें

रेलवे ने ये भर्तियाँ स्पोर्ट्स कोटे के अंतर्गत निकाली हैं । जिसमें लेवल 2,3,4,5 के पद सम्मिलित हैं । इसमें कुल 21 पदों के लिए भर्तियाँ निकाली गईं हैं । इसमें लेवल 4 और 5 के पदों पर 5 रिक्तियां हैं जबकि लेवल 2 और 3 के पदों पर 16 वैकेंसियाँ हैं ।

लेवल 2 और 3 पदों का विवरण

वेटलिफ्टिग (एम) – 81 किग्रा / 89 किग्रा / 96 किग्रा / 102 किग्रा – 02 पद
पावरलिफ्टिंग (एम) 66 किग्रा/105 किग्रा -01 पद
पावरलिफ्टिंग (डब्ल्यू) 63 किग्रा/+84 किग्रा -01 पद
कुश्ती (एम) – (फ्री स्टाइल) -61 किग्रा / 65 किग्रा / 70 किग्रा / 86 किग्रा / 92 किग्रा – 01 पद
शूटिंग (एम/डब्ल्यू) एयर पिस्टल/स्पोर्ट्स पिस्टल/राइफल शूटिंग 3 पोजीशन/राइफल शूटिंग प्रोन – 01 पद
कबड्डी (एम) -ऑल राउंडर- 01 पद
कबड्डी (डब्ल्यू) – ऑल राउंडर- 02 पद
हॉकी (एम) – फॉरवर्ड / मिडफील्डर / डिफेंडर / गोल कीपर – 01 पद
जिम्नास्टिक (एम) – ऑल राउंडर – 02 पद
क्रिकेट (एम) – विकेटकीपर / तेज गेंदबाज / ऑल राउंडर (स्पिन) – 02 पद
क्रिकेट (डब्ल्यू) – विकेटकीपर / बल्लेबाज / ऑल राउंडर (स्पिन) -01 पद
बॉल बैडमिंटन (पुरुष) -बैक / फ्रंट कम सेंटर- 01 पद
कुल – 16 पद

लेवल 4 और 5 के पदों का विवरण

कुश्ती (पुरुष) फ्री स्टाइल-61 किग्रा/65 किग्रा/70 किग्रा/86 किग्रा/92 किग्रा -01 पद
शूटिंग (एम/डब्ल्यू) एयर पिस्टल/स्पोर्ट्स पिस्टल/राइफल शूटिंग 3 पोजीशन/राइफल शूटिंग प्रोन – 01 पद
कबड्डी (एम) आल राउंडर – 01 पद
हॉकी (एम) फॉरवर्ड / मिडफील्डर / डिफेंडर / गोल कीपर – 02 पद
कुल – 05 पद

पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता

लेवल 4 और 5 के लिये उम्मीदवारों को कम से कम ग्रेजुएशन पास होना चाहिए,जबकि लेवल 2 और 3 के पदों पर आवेदन के लिये उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए ।
क्लर्क कम टाइपिस्ट पदों के लिए उम्मीदवार को 30 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए ।

पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा और आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि आवेदन शुल्क के रूप में जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रु और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रू शुल्क देना होगा ।

पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को वेस्टर्न रेलवे की आॅफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा ।

ये भी पढ़ें: आपकी ये आदतें परेशान कर सकती हैं दूसरों को, जानिए कैसे ?

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube