महाराष्ट्र में लगातार तेज बारिश जारी है जिसके चलते गंगापुर बांध में कई बार अपनी छोड़ा गया । वहीं इसके कारण नदी में बाढ़ आ गई और नजदीकी घरों व दुकानों और मंदिरों में पानी का तेजी से बहाव आया। इसके कारण सूरत समेत कई रोड बंद हो गए है। वहीं महाराष्ट्र में 10 जुलाई तक बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या 83 हो गई है। मौसम विभाग विज्ञानं ने रत्नागिरि सहित 4 जिलाें में ऑरेंज और 8 जिलों में तेज वर्षा की चेतावनी जारी की है ।