इंडिया न्यूज़, Tv Serial News:
टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी जगत का सबसे लंबा चलने वाला शो बन गया है। बता दें कि इतने सालों में इस शो में कई नए किरदार आए और कई पुराने किरदार इस शो को छोड़ कर चले गए। वहीं अब ताजा जानकारी के अनुसार शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फैन्स के लिए शो से एक और बुरी खबर हैं। दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो तारक मेहता का रोल करने वाले शैलेश लोढ़ा के बाद जेठालाल के बेटे टप्पू का रोल करने वाले राज अंदकत भी शो को अलविदा कह रहे हैं।
राज अंदकत काफी समय से शो में नहीं आ रहे है नजर
Raj-Anadkat.
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज अंदकत शो छोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में शो की टीम या खुद राज की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन कहा जा रहा है कि वे लंबे समय से किसी भी एपिसोड में दिखाई नहीं दिए है। इसलिए उनके फैन्स इस बात को लेकर संशय में हैं कि वे शो का हिस्सा हैं भी या नहीं। गौरतलब है कि इससे पहले टप्पू का रोल भव्य गांधी कर रहे थे। उनके शो छोड़ने के बाद राज इस रोल में आए थे। अब अगर वे शो छोड़ते हैं तो पहले से ही संकट से जूझ रहे ‘तारक मेहता…’ के मेकर्स की मुसीबतें और बढ़ जाएंगी।
कई एक्टर कर चुके हैं शो को अलविदा
बता दें कि इस शो में पिछले पांच साल से दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकाणी शो से दूरी बनाए हुए हैं। वहीं हाल ही में प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक बातचीत में यह खुलासा कर दिया है कि दिशा अब शो में नहीं लौटेंगी। इधर, दिशा के बाद अंजलि भाभी का रोल करने वाली नेहा मेहता ने शो को अलविदा कहा।
फिर सोढ़ी का रोल करने वाले गुरुचरण सिंह ‘तारक मेहता…’ छोड़कर चले। वहीं ताजा मामला शैलेश लोढ़ा का है। उन्होंने कुछ निजी कारणों से शो छोड़ दिया। कुछ दिनों पहले ऐसी खबर आई थी कि शो में बबिता अय्यर का रोल करने वाली मुनमुन दत्ता भी शो को अलविदा कह सकती हैं। क्योंकि उन्हें रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से आॅफर मिला है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं जस्टिन बीबर, आधा चेहरा हुआ पैरालाइज