इंडिया न्यूज,रांची Ranchi’s Rajendra Institute of Medical Sciences Recruitment for 230 posts: राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस रांची ने चौकीदार, प्यून, स्वीपर सहित कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। विभाग द्वारा चौकीदार, प्यून, स्वीपर सहित 230 पदों पर भर्ती की जाएगी।
पदों का विवरण
चौकीदार : 2
नाइटवॉचमैन : 3
लैब अटेंडेंट : 30
कुक : 2
असिस्टेंट : 6
रूम असिस्टेंट : 144
असिस्टेंट स्वीपर : 2
प्यून : 9
गेटकीपर : 12
गार्डनर : 8
लैब असिस्टेंट : 4
इन पदों के लिए योग्यता
10वीं पास
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में प्रारंभिक और मुख्य पेपर शामिल होंगे।
Read More: एटॉमिक एनर्जी एजुकेशन सोसायटी ने 205 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, युवाओं में जगी रोजगार की आस