राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना छत्तीसगढ़-2021
इंडिया न्यूज, छत्तीसगढ़:
Rajiv Gandhi Grameen Bhumihin Majdur Nyay Yojana राज्य सरकार ने जुलाई-2021 में एक योजना का ऐलान किया, जिसका नाम है ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना’। यह योजना ग्रामीण स्तर पर मजदूरों के हित में शुरू की गई है। योजना के तहत इसमें लाभपात्रों को 6,000 की रुपए राशि उनके खाते में वर्ष में एक बार सीधे जमा कराई जाएगी। इस योजना के लिए पंजीयन तिथि के बारे में भी जानकारी मुख्यमंत्री बघेल द्वारा स्पष्ट कर दी गई है।
कब की गई योजना की घोषणा (When was the plan announced)
योजना की घोषणा जुलाई, 2021
लॉन्च की तिथि अगस्त, 2021
लाभार्थी भूमिहीन मजदूर
हेल्पडेस्क जल्द ही
अधिकारिक वेबसाइट जल्द ही
कितनी दी जाएगी आर्थिक राशि (how much money will be given)
-योजना के अंतर्गत लाभान्वित को यह राशि मार्च-2022 के पहले प्राप्त हो जाएगी।
योजना की ये है पात्रता (eligibility of the scheme Rajiv Gandhi Grameen Bhumihin Majdur Nyay Yojana)
-मनरेगा के अंतर्गत कार्य करने वाले मजदूरों को भी इस योजना के पात्र होंगे, अगर उनके पास कोई भूमि नहीं है।
-दिहाड़ी मजदूर, नाई धोबी एवं इस तरह का कार्य करने वाले लोग जिनके पास आय का कोई निश्चित जरिया नहीं है।
-लाभार्थी का छत्तीसगढ़ का नागरिक होना अनिवार्य है।
-स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य।
लाभपात्रियों को ये दस्तावेज जमा कराने होंगे (These documents have to be submitted)
-यदि लाभार्थी मनरेगा मजदूर हैं तो उनके पास मनरेगा मजदूर होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
-आय संबंधित प्रमाण पत्र
-बैंक पासबुक, साथ ही उसके पास अपने बैंक का आईएफएससी कोड भी होना अनिवार्य है।
योजना की क्या है अंतिम तिथि (What is the last date of the scheme)
जल्द शुरू की जाएगी ऑफिसियल वेबसाइट (Official website will be launched soon)
कैसे कर सकेंगे आवेदन: How to Apply for Rajiv Gandhi Grameen Bhumihin Majdur Nyay Yojana
जल्द जारी होगा हेल्पलाइन नंबर (Helpline number will be released soon)
Also Read: Pegasus पर बनेगी तकनीकी विशेषज्ञों की कमेटी