Rakesh Jhunjhunwala
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Big Bull के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला ने फिर से एक ऐसे शेयर में निवेश बढ़ाया जो पहले भी उनको भारी मुनाफा कमाकर दे चुका है। इस शेयर का नाम है इंडियाबुल्स। राकेश झुनझुनवाला ने फिर से इसमें एंट्री की है। अब इंडियाबुल्स में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी अब 1.1 फीसदी हो गई है।

इसके अलावा झुनझुनवाला ने फेडरल बैंक में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। राकेश झुनझुनवाला ने फेडरल बैंक में 0.9 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है। बीते एक साल में निवेशकों को इन स्टॉक्स में 216 फीसदी तक का रिटर्न मिल चुका है। वहीं झुनझुनवाला के फेवरेट स्टॉक फेडरल बैंक ने बीते एक साल में निवेशकों को 69 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि, इस साल अबतक फेडरल बैंक के शेयरों में 40 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

इन शेयरों में घटाई थी हिस्सेदारी

बता दें किन दिग्गज निवेशक झुनझुनवाला ने जून तिमाही में कुछ कंपनियों के शेयरों में अपनी हिस्सेदारी कम की थी। इनमें एमसीएक्स, ल्यूपिन और फोर्टिस हेल्थकेयर शामिल हैं। जबकि एस्कॉर्ट्स, नजारा टेक्नोलॉजीज, आॅटोलाइन इंडस्ट्रीज, मैन इन्फ्राकंस्ट्रक्शन, टीवी18 ब्रॉडकास्ट, एनसीसी, ओरिएंट सीमेंट, प्रकाश इंडस्ट्रीज, बिलकेयर, डीबी रियल्टी और जुबिलेंट फामोर्वा में अपनी हिस्सेदारी बरकरार रखी है।

Connect With Us : Twitter Facebook