इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Rakhi Sawant एक भारतीय नर्तक, हिन्दी फिल्म व टेलिविजन अभिनेत्री, मॉडल और टेलिविजन शो मेजबान है। राखी सावंत का जन्म 25 नवंबर 1978 को मुंबई में हुआ था। राखी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत अग्निचक्कर से की। उन्होंने अपने शुरूआती करियर में कई लो बजट फिल्मों में छोटे-मोटे रोल और डांस किया। वर्ष 2003 में राखी ने फिल्म चुरा लिया हैं तुमने में एक आइटम सांग किया। सावंत बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में छोटे-छोटे करते हुए नजर आ चुकी है। लेकिन उन्हें अभी तक कोई भी फिल्म बतौर अभिनेत्री नहीं मिली। साल 2005 में वह एक वीडियो एल्बम परदेशिया में भी नजर आ चुकी हैं। राखी सांवत को हाल ही में जिम के बाहर स्पोर्ट किया गया। यहां देखिए पूरा वीडियो
Rakhi Sawant Video
Also Read : Sameer Wankhede Leave From NCB Office, यहाँ देखिए उनका पूरा वीडियो