इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bigg Boss 15: बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन Rakhi Sawant कई बार ये दावा कर चुकी हैं कि वह शादीशुदा हैं और उनके पति रितेश विदेश में रहते हैं। राखी जब पिछले बिग बॉस सीजन सीजन 14 में आई थीं, तब उन्होंने अपने पति को लेकर काफी बातें की थीं। उस समय यह अटकलें भी लगीं कि राखी सावंत के Husband Ritesh बहुत ही जल्द बिग बॉस 14 का हिस्सा बनेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब इस बीच फिर से खबर आ रही हैं कि रितेश इस बार Bigg Boss 15 के घर में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक खुद Rakhi Sawant के पति रितेश ने अपने Bigg Boss 15 में एंट्री करने की पुष्टि की है।

Bigg Boss 15 क्या Rakhi की शादी का सच पता लग पाएगा

दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक, Rakhi Sawant के पति Ritesh पहली बार Bigg Boss 15 के जरिए अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं। पिछले सीजन में सलमान खान और अन्य कंटेस्टेंट्स को उम्मीद थी कि रितेश घर में एंट्री करेंगे, लेकिन ऐसा न हो सकता था। रितेश ने इसे लेकर कहा कि ऐसा मेरे बिजनेस के कारण हुआ था। यही वजह रही कि मैं अपने कमिटमेंट को पूरा नहीं कर पाया था।

रितेश ने कहा कि इस बार निश्चित तौर पर वह बिग बॉस 15 में Rakhi Sawant के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। वहीं, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जब रितेश से उनकी तस्वीर मांगी गई तो उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया। इस पर रितेश का कहना था कि आप लोग मुझे शो में देखोगे. इतना ही नहीं, रितेश अभिनेता सलमान खान से मिलने के लिए भी काफी उत्साहित हैं। वह वैसे तो सलमान से पिछली बार ही मिल लेते, लेकिन अपनी बिजी शेड्यूल के कारण वह सलमान से भी नहीं मिल पाए थे।

Bigg Boss 15 Rakhi Sawant ने छुपाया हुआ है दुनिया से पति का चेहरा

आपको बता दें कि पिछले सीजन यानी बिग बॉस 14 में आईं राखी सावंत को अपने पति के लिए रोते हुए देखा गया था, क्योंकि वह मीडिया के सामने नहीं आ रहे थे और लोगों को लग रहा था कि उनके पति है ही नहीं। अगर इस बार राखी सावंत के पति रितेश बिग बॉस के घर में एंट्री कर लेते हैं, तो शायद हर किसी को यकीन हो जाएगा कि राखी की शादी झूठी नहीं है। बता दें कि 2019 में राखी सावंत ने यह घोषणा की थी कि उन्होंने एक एनआरआई बिजनेसमैन से शादी कर ली है। राखी ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, लेकिन उनमें उन्होंने अपनी पति को क्रॉप कर दिया था।

Connect With Us: Twitter facebook