Rakul Preet Spotted At Bandra
इंडिया न्यूज़, मुंबई :
Rakul Preet Spotted At Bandra : रकुल प्रीत सिंह एक भारतीय फिल्म अभिनेत्रीं हैं। वह हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ फिल्मों में नजर आतीं हैं। उन्होंने अपने करियर बतौर मॉडल की थी, उसके बाद उन्होंने मिस फेमिना इंडिया में हिस्सा लिया था, हालाँकि वह यह ख़िताब तो कर सकीं। लेकिन इसके अलावा उन्हें इस प्रतियोगिता के दौरान पैंटालून फेमिना, मिस फ्रेश फेस, फेमिना मिस टैलेंटेड, फेमिना मिस ब्यूटीफुल, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस ब्यूटीफुल आईज के खिताबों से नवाजा गया।
हालंकि इस प्रतियोगिता के बाद रकुल के हिंदी सिनेमा के दरवाजे खुल गए। इसके बाद उन्होंने कई तमिल-तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया। रकुल ने हिंदी सिनेमा में अपनी एंट्री दिव्या कुमार की फिल्म यारियां से की थी। वह इस फिल्म में हिमांश कोहली के अपोजिट नजर आयीं थी। यह फिल्म उस साल की पहली सफल फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर साबित हुई थी। रकुल प्रीत सिंह हाल ही में बांद्रा में नजर आईं। यंहा देखे सम्बंधित वीडियो
Rakul Preet Video
Read More: Quotation Gang First Look चेहरे पर खून के छींटे और माथे पर बिंदी अलग अंदाज में नजर आई सनी लियोन
Read More: Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Engagement बॉलीवुड कपल की इस महीने में होगी सगाई!
Read More: Tiger Shroff Shares His Workout Session Photo एक्टर की पुलअप्स लगाते हुए फोटो हुई वायरल
Also Watch This : Harnaz Sandhu Spotted At Airport