इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Ujjain) : 

बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट  इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। ऐसे में हाल ही में वो उज्जैन पहुंचे जहां वो अपनी फिल्म का  प्रमोशन करने वाले थे लेकिन उनके पहुंचते ही हिंदू संगठन ने जमकर विरोध किया जिसकी वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा।

हिन्दू संगठन ने किया विरोध

(यहाँ देखिये वीडियो)

Protest against ‘Brahmastra’ in Ujjain

जानकारी के मुताबिक आलिया और रणबीर महाकाल के दर्शन करने भी गए थे लेकिन सैकड़ों की संख्या में वहां हिंदू संगठन मौजूद थे और वो नारे लगा रहे थे जिसकी वजह से आलिया ने दर्शन करने के लिए मना कर दिया। वहीं आलिया और रणबीर के साथ फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी गए थे जिन्होंने महाकाल के दर्शन किए और अपनी फिल्म की सफलता के लिए कामना की।आपको बता दें, आलिया ने एक वीडियो शेयर कर ये जानकारी दी थी कि वो महाकाल जाएंगी।

इस वजह से हुआ विरोध

Brahmastra ranbir kapoor

दरअसल विरोध को लेकर बजरंग दल का कहना है कि, फिल्म के अंदर गौमाता को लेकर रणबीर कपूर ने गलत टिप्पणी की  जिसकी वजह से वो इसका विरोध कर रहे हैं। आपको बता दें ये एक मेगा बजट फिल्म है जो काफी दिनों से चर्चाओं में बनी हुई है। रिलीज से पहले, ब्रह्मास्त्र के निर्माताओं ने सोमवार को मुंबई में एक स्क्रीनिंग भी की जिसमें रणबीर, आलिया, अयान और आलिया की बहन शाहीन भट्ट पहुंची। वहीं इस फिल्म में पहली बार रणबीर-आलिया एक साथ नजर आएंगे जो कि 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !