इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट शमशेरा और ब्रह्मास्त्र फिल्मों को लेकर बिजी है। वहीं एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म शमशेरा को लेकर काफी चर्चा है और ताजा जानकारी के अनुसार इस फिल्म का टाइटल ट्रैक आउट हो गया है। इसके रिलीज होते ही फैंस लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और रणबीर कपूर इसमें काफी दमदार लग रहे हैं।

टाइटल ट्रैक में दिखी रणबीर और संजय दत्त की झलक

इस टाइटल ट्रैक की बात करें तो इसमें रणबीर कपूर के दोहरे किरदारों, बल्ली और शमशेरा की झलक मिलती है। सुखविंदर सिंह और अभिषेक नेलवाल द्वारा गाया गया गीत “शमशेरा” काजा के निडर किंवदंतियों की भावना को सलाम करता है। ये गाना सामने आते ही ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल हो रहा है और यहीं पर इसके लिंक को मेकर्स के द्वारा साझा किया गया हैं।

डकैत की भूमिका में नजर आएंगे रणबीर कपूर

शमशेरा रणबीर कपूर की काफी अलग तरह की फिल्म साबित होने वाली है और इस तरह के किरदार में आप पहली बार उनको देखने वाले हैं। फिल्म के नाम से ही प्रतीत होता है कि फिल्म में डकैत और उसकी कहानी दिखाई देने वाली है। इस गाने में आपको दिखेगा कि रणबीर कपूर ने कितने शानदार एक्शन सीन्स फिल्माएं हैं और उनके साथ साथ सुपरस्टार संजय दत्त भी काफी खतरनाक लग रहे हैं।

इस फिल्म में वो निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अभिनेत्री वाणी कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं और उनको काफी पसंद किया जा रहा है। वाणी कपूर और रणबीर कपूर के कई फोटोशूट भी सामने आ चुके हैं।