Ranbir Kapoor Movie ‘Animal’ Look Leak Video: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की साल 2022 में दो फिल्में ‘शमशेरा’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज़ हुई थीं। फिल्म ‘शमशेरा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई तो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने जमकर कमाई की थी। अब साल 2023 में रणबीर कपूर की दो फिल्में ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) और ‘एनिमल’ (Animal) रिलीज़ होने वाली हैं। अब इसी बीच फिल्म ‘एनिमल’ के सेट से रणबीर कपूर का एक वीडियो लीक हो गया है। फिल्म के सेट से लीक वीडियो में रणबीर कपूर के लुक की काफी चर्चा हो रही हैं।
रणबीर कपूर का वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दें कि रणबीर कपूर के फैन पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है। ये वीडियो रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के सेट का है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणबीर कपूर सूट-बूट में गैंगस्टर अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। उनके बड़े-बड़े बाल और बड़ी दाढ़ी ने लोगों का ध्यान खींच लिया है। रणबीर कपूर के आस-पास गाड़िया नज़र आ रही हैं और एक गाड़ी में कुछ बंदूकें भी दिखाई दे रही है। देखें रणबीर कपूर का ये वायरल वीडियो
रणबीर कपूर की अपकमिंग मूवीज
रणबीर कपूर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो फिल्म ‘एनिमल’ 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। संदीप वंगा रेड्डी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ से टकराएगी। इस फिल्म ‘एनिमल’ के अलावा फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में श्रद्धा कपूर के साथ दिखाई देंगे। ये फिल्म 8 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।