इंडिया न्यूज, मुंबई:
Rapper Badshah: बी टाउन के पॉपुलर सिंगर और रैपर बादशाह (Rapper Badshah) अपने सॉन्ग से जहां लोगों को खूब एंटरटेन करते हैं। वहीं कई बार अपनी गीतों को लेकर विवादों में भी फंस जाते हैं। एक बार फिर रैपर अपने फेवरेट ट्रैक पानी- पानी (Pani Pani) को लेकर मुसीबतों में फंस गए है।
दरअसल रैपर ने पानी- पानी टाइटल ट्रैक वाले सॉन्ग में बिना परमिशन के ऊंट और घोड़ों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। एनिमल वेल्फेयर बोर्ड आफ इंडिया यानी अहइक ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सॉन्ग के प्रोड्यूसर्स को नोटिस जारी किया है। बोर्ड ने नीरज भट्ट, आदित्य देव और हितेन से 7 दिन के अंदर लिखित जवाब देने की बात कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस सॉन्ग में इस्तेमाल किए जाने वाले जानवरों के लिए बोर्ड से कोई एनओसी नहीं लिया गया है।
(Rapper Badshah) सॉन्ग में इस्तेमाल किए जाने वाले जानवरों के लिए बोर्ड से कोई एनओसी नहीं लिया गया
ये सिर्फ परफॉर्मिंग एनिमल (रजिस्ट्रेशन) रूल्स 2001 का ही उल्लंघन नहीं है बल्कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की भी अवमानना है। इस सॉन्ग में जानवरों के इस्तेमाल के अलावा महिलाओं को बेइज्जत करने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इस मामले में अभी तक प्रोड्यूसर्स की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। इससे पहले भी बादशाह पर सोशल मीडिया पर लाइक्स खरीदने का आरोप लगाया गया था जिसे बाद में रैपर ने स्वीकार किया था। इस मामले में रैपर को ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा था।
चंडीगढ़ के पंडितराव धरनेश्वर ने सॉन्ग में बिना इज्जात के जनवारों का इस्तेमाल करने की शिकायत राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी के अलावा जैसलमेर के डीसी से भी की है। इसके अलावा पंडितराव ने पंजाब सरकार से मांग की है कि फिल्मों और गानो में शराब और हथियारों के इस्तेमाल को रोकने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की है। बता दें कि बादशाह से पहले भी पंडितराव ने सिप्पी गिल और सिद्धू मूसवाला के खिलाफ बब्बर शेर और भाई- भाई के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कर चुके हैं। इन सॉन्ग में भी एनिमल वेलफेयर बोर्ड आॅफ इंडिया ने नोटिस जारी किया था और अब इस मामले में बोर्ड सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है।
Read More: Sooryavanshi वर्ल्डवाइड लेवल पर कुल 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी