इंडिया न्यूज़, धनबाद : झारखंड के सरकारी अस्पताल (Jharkhand government hospital) से लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल झारखंड के गिरिडीह जिले के सरकारी अस्पताल में चैताडीह शिशु वार्ड में एक नवजात को चूहे ने कुतर दिया। जिससे बच्ची की हालत बिगड़ गई। मामले की जानकारी मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेसियों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हालत बिगड़ने पर बच्ची को इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Jharkhand के सरकारी अस्पताल में नवजात को चूहे ने कुतर दिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार असको निवासी राजेश सिंह की पत्नी ने शुक्रवार बच्ची को जन्म दिया था। जन्म के बाद से ही बच्ची को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके बाद बच्ची को इलाज के लिए शिशु वार्ड में रखा गया। सोमवार सुबह नर्स ने बच्ची के परिजनों को बताया कि उनकी बच्ची को पीलिया हो गया है।

धनबाद में डॉक्टर्स ने बताया कि बच्ची को चूहे ने काट लिया

जब परिजन बच्ची को देखने के लिए वार्ड में गए तो बच्ची को कपड़े में लपेटकर परिजनों को सौंप दिया। परिजन जल्दी से बच्ची को लेकर धनबाद (Dhanbad) गए, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि बच्ची को चूहे ने काट लिया है। इस मामले में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई है। परिजनों ने भी गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व झामुमो जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को शिकायत सौंपी है। जिलाध्यक्ष भी मामले की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे और अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

Read More : श्रीनगर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सेना के जवान के बैग से मिला हैंड ग्रेनेड

ये भी पढ़ें : जानिए Latest Weather Update जल्द मिल सकती है गर्मी से राहत, इन राज्यों में होगी बारिश

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube