India News (इंडिया न्यूज़), BSEB JEE NEET Teacher Recruitment 2023: ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास नीट और जेईई जैसी परीक्षाओं के लिए तैयारी करवाने का शानदार अनुभव है। अगर आप भी उन्ही लोगों में से हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। ऐसे लोगों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका सामने आया है। डालते हैं पूरी खबर पर नजर।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board-BSEB) 2023 बैच के लिए जेईई (Joint Entrance Exam) और नीट (National Eligibility cum Entrance Test) की फ्री कोचिंग देने की तैयारी में है।
जानकारी के अनुसार हर साल बीएसईबी जरूरतमंद और योग्य बच्चों को फ्री में जेईई और नीट की कोचिंग दे कर तैयारी करवाता है।
उन्ही बच्चों को पढ़ाने के लिए इस कोचिंग में शिक्षक के तौर पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
जरूरी तारीखें
आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू है लास्ट डेट 21 अगस्त 2023 है। 21 अगस्त को रात 12 बजे तक उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है। अप्लाई करने के लिए आपको coaching.biharboardonline.com पर वीजीट करना होगा। यह भर्तियों फिजिक्स टीचर के लिए की जा रही है।
आवेदन की शर्तें
कैंडिडेट के पास किसी नीट या जेईई संस्थान में कम से कम 8 साल पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए।
पिछले साल में कम से कम किसी एक महीने में उसे 2.5 लाख रुपये सैलरी महीने की या 27 लाख रुपये साल के सैलरी के तौर पर मिले हों।
सैलरी
महीने के 4 लाख रुपये सैलरी होगी। ये पद कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर हैं। कॉन्ट्रैक्ट दो-दो साल के लिए बढ़ाई जा सकती है। एक्सटेंशन होगा या नहीं यह कैंडिडेट के काम पर निर्भर करेगा सैलरी के अलावा काम अच्छा होने पर महीने के 5 से 10 परसेंट की बढ़ोतरी भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: LSAT 2024 का आ गया शेड्यूल, जानिए कैसे और कब से कर सकते हैं अप्लाई