इंडिया न्यूज,सिकंदराबाद : टीचिंग के क्षेत्र में नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए सुनहरा मौका है ।
आर्मी पब्लिक स्कूल, आरके पुरम, सिकंदराबाद ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और प्राइमरी टीचर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आर्मी पब्लिक स्कूल विभिन्न विषयों के टीचिंग के 46 पदों पर भर्ती कर रहा है । आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 6 जून निर्धारित की गई है । वहीं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आर्मी पब्लिक स्कूल की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

वैकेंसी डिटेल्स

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर-7 पद
मनोविज्ञान-01
वाणिज्य-01
ललित कला -01
भूगोल-01
जीव विज्ञान-01
अर्थशास्त्र-01
शारीरिक शिक्षा -01

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर-20 पद
सामाजिक विज्ञान-04
अंग्रेजी-05
हिंदी-05
संस्कृत-02
गणित-01
कंप्यूटर साइंस (आईपी) -01
शारीरिक शिक्षा-01
विशेष शिक्षक-01
प्राइमरी टीचर (पीआरटी): सभी विषय- 15
प्राइमरी टीचर (पीआरटी) – संगीत (पश्चिमी) -01
नृत्य – 01
कला और शिल्प- 01

उम्मीदवार की योग्यता

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड के साथ ग्रेजुएशन। साथ ही उसी विषय में 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन।
प्राइमरी टीचर 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन। साथ ही बी.एड/डी.एड की डिग्री।
पीआरटी संगीत सीबीएसई उपनियमों और एडब्ल्यूईएस दिशा-निदेर्शों के अनुसार संबंधित विषय में ग्रेजुएशन।
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन।

उम्मीदवार की आयु सीमा

फ्रेश कैंडिडेट्स 40 साल से कम, 5 साल से कम का एक्सपीरियंस भी जरूरी।
अनुभवी उम्मीदवार 57 वर्ष से कम, 5 वर्ष का अनुभव भी जरूरी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !