इंडिया न्यूज, राजस्थान Recruitment-to-about-one-lakh-posts-will-be-done-soon-in-rajasthan: राजस्थान में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ही शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। यहां मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें शिक्षा विभाग में लंबित चल रही भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करने पर मंथन किया गया।
वहीं, विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में 2000 महात्मा गांधी स्कूल खोलने का लक्ष्य रखा गया। इसके साथ ही बैठक में अगले एक साल में शिक्षा विभाग में 90 हजार से ज्यादा टीचर्स के पदों पर भर्ती करने का लक्ष्य रखा गया। इससे क्षेत्र में बेरोजगारी का संकट नहीं रहेगा।
दो हजार इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेंगे
यहां कि सरकार का कहना है कि 2023 शैक्षिणिक सत्र शुरू होने से पहले प्रदेश के गांव और शहरों में 2000 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने है। इसके साथ ही इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 10 हजार टीचर्स के पदों पर भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरी होगी । लेकिन जल्दी यह संख्या लाखों में पहुंचेगी।
94,845 पदों पर होगी भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग में दिसम्बर 2018 से अब तक विभाग में 64,706 पदों पर नियुक्तियां दी जा चुकी है। जबकि 24,966 पदोन्नतियां की गई हैं। इसके साथ ही शिक्षा विभाग में टीचर्स के 94,845 पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं। वहीं प्रारम्भिक शिक्षा के अन्तर्गत 15 हजार 500 पदों पर जिला परिषदों द्वारा मई महीने में ही नियुक्ति कर दी जाएगी।
Read More: जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स सहित 876 पदों पर निकली भर्ती, कौन कर सकते हैं आवेदन जानें
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !