इंडिया न्यूज, हरियाणा Recruitment to the posts of officers in the Agriculture Department of Haryana: सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि हरियाणा लोक सेवा आयोग ने कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग में कृषि विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
बता देें कि आयोग द्वारा 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 11 पद अनारक्षित हैं, जबकि शेष 9 पद राज्य के विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इनमें एससी, बीसी-ए, बीसी-बी और ईडब्ल्यूएस शामिल हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर 16 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये रहेगी योग्यता
हरियाणा कृषि विकास अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से कृषि में स्नातक होना चाहिए।
ये रहेगी आयुसीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में राज्य के आरक्षित उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
ये जमा करना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान उम्मीदवार 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, सभी महिला उम्मीदवारों, एससी-ए, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए किए ऐसे सभी उम्मीदवारों की फीस वापस नहीं की जाएगी जो कि परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे।
Read More: एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कब तक करें आवेदन