इंडिया न्यूज,पश्चिम रेलवे : रेलवे में नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी है । रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी), पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) ने वर्ष 2022 के लिए पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र के विभिन्न डिवीजनों, वर्कशॉप्स में अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत नामित ट्रेडों में प्रशिक्षण के लिए अप्रेंटिस के 3612 पदों पर भर्ती निकाली है । जिसके लिए उम्मीदवार आनलाइन आवेदन कर सकते है । आवेदन प्रक्रिया आज यानी 28 मई 2022 से 27 जून तक जारी रहेगी । आपको बता दें कि उम्मीदवार जो 10 वीं पास हैं और आवश्यक ट्रेडों में आईटीआई प्रमाण पत्र रखते हैं । ऐसे उम्मीदवारों का चयन एक मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा जो केवल उनके द्वारा भरी गई जानकारी के आधार पर तैयार की जाएगी ।
वेस्टर्न रेलवे अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन कैसे करें
1.आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
3. व्यक्तिगत विवरण / ट्रेड / आधार संख्या / अंक / सीजीपीए आदि जानकारी भरें.
4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें, यदि लागू हो.
5.अपना आवेदन जमा करें.
उम्मीदवार का आवेदन शुल्क
100/- (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला आवेदकों के लिए कोई शुल्क नहीं)
आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
डब्ल्यूआर अपरेंटिस पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि – 28 मई 2022
डब्ल्यूआर अपरेंटिस पंजीकरण की अंतिम तिथि – 27 जून 2022
Eastran railway
पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस रिक्ति विवरण 2022
ट्रेड्स रिक्तियों की संख्या
फिटर 941
वेल्डर 378
कारपेंटर 221
पेंटर 213
डीजल मेकेनिक 209
मेकेनिक मोटर व्हीकल 15
इलेक्ट्रीशियन 639
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक 112
वायरमैन 14
रेफ्रीजेरेटर (एसी-मेकेनिक) 147
पाइप फिटर 186
प्लम्बर 126
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) 88
पीएसएसएसए 252
स्टेनोग्राफर 8
मशीनिस्ट 26
टर्नर 37
पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस पात्रता शर्तें
शैक्षिक योग्यता:
मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 + 2 परीक्षा प्रणाली में मैट्रिक या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है
तकनीकी संबंधित योग्यता
संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी/एससीवीटी से संबद्ध आईटीआई प्रमाणपत्र अनिवार्य है ।
उम्मीदवार की आयु सीमा
आवेदन के दौरान उम्मीदवार की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस पदों पर चयन प्रक्रिया
चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा जो आवेदकों द्वारा 10वीं [न्यूनतम 50% (कुल) अंकों के साथ] और आईटीआई परीक्षा में दोनों को समान वेटेज देते हुए प्राप्त अंकों के प्रतिशत का औसत लेकर तैयार किया जाएगा ।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !