इंडिया न्यूज, राजस्थान:
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 (REET Admit Card 2021) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है। ऐसे में राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स यानि रीट परीक्षा के लिए आवेदन किये उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड रीट परीक्षा पोर्टल पर एक्टिव किये जाने वाले लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि राजस्थान बोर्ड द्वारा रीट 2021 परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को किया जाना है। रीट 2021 परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

Steps for Download REET Admit Card 2021

रीट 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को परीक्षा पोर्टल पर REET Admit Card 2021 Download Link विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर ही दिये गये डाउनलोड सेक्शन में एक्टिव किये जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को अपने विवरण (रजिस्ट्रेशन नंबर, आदि) भरकर सबमिट करने होंगे। इसके बाद उम्मीदवार स्क्रीन पर अपना एडमिट कार्ड देख पाएंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर कर सकते हैं।

Exam will be held on September 26: Education Minister

राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार, 15 सितंबर को कहा कि रीट परीक्षा 2021 का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम 26 सितंबर को ही किया जाएगा। परीक्षा सफल आयोजन के लिए हर जिले में 23 सितंबर से ही कंट्रोल रूम संचालित किये जाएंगे। परीक्षा के लिए राज्य भर में 4 हजार से अधिक केंद्र बनाये गये हैं। उम्मीदवारों की बड़ी संख्या को देखते हुए परीक्षा के आयोजन की तारीख को आगे बढ़ाये जाने की मांग की जा रही है।

 

Must Reed:- पठानकोट: 5 लाख की हेरोइन सहित कश्मीरी युवक गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook