इंडिया न्यूज, दिल्ली:
Remix Style of Haryanvi folk songs: हरियाणवी गायक गौरव भाटी (Gaurav Bhati) ने हरियाणा के चार लोकगीतों के मैशअप इन दिनों दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस मैशअप गाने को गौरव भाटी ने गाया है। जबकि इसमें रैप गौरव भाटी और नौटी किंग ने दिया है। गाने के वीडियो में गौरव के साथ एक्ट्रेस इशिका तोमर नजर आ रही हैं।