इंडिया न्यूज, मुंबई:
Richa Chadda Bold Photoshoot: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा (Richa Chadda) अक्सर अपनी हॉट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। बता दें कि हाल ही में रिचा चड्डा ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट हॉट लुक तस्वीरों से इंटरनेट का पारा चढ़ा दिया है। वहीं रिचा की इन फोटोज को देख उनकी दोस्त अमायरा दस्तूर ने रिएक्ट किया। उन्होंने रिचा चड्ढा की तस्वीरों को देख कहा हाय गर्मी। इसी तरह उनके फैंस ने भी रिएक्ट किया।

Richa Chadda Bold Photo

दरअसल रिचा चड्ढा ने आॅफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की। वही फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि फोटोशूट। जहां भी फोटोग्राफर और मेरी दोस्ती होती है तो मुझे फोटोशूट करवाना पसंद है। इस फोटोशूट को करवाते हुए ऐसा लगा रहा था जैसे मैं कोई केरेक्टर प्ले कर रही हूं। बता दें कि इस फोटोशूट में रिचा चड्ढा लेटेस्ट तस्वीरों में ब्लैक थाई स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं। उनकी ड्रेस और उनका स्टाइल एकदम लाजवाब लग रहा है। वह इस लुक में काफी जच रही हैं।

Richa Chadda Bold Photo

रिचा चड्ढा की दोस्त अमायरा दस्तूर ने इस फोटोशूट पर कमेंट किया। उन्होंने वरुण धवन और नोरा फतेही के गाने हाय गर्मी का जिक्र करते हुए ऐक्ट्रेस की तारीफ की। वहीं रिचा चड्ढा की इन तस्वीरों में कविता कौशिक, फ्लोरा सैनी, नकुल मेहता, अमृता खानविलकर, लॉरेन समेत कई स्टार्स ने भी रिएक्ट किया। सभी ने सिर्फ एक ही बात कही और वो थी उनकी तारीफ। वर्कफं्रट की बात करें तो वह ‘फुकरे 3’ में भोली पंजाबन के रूप में वापसी करेंगी। उन्हें आखिरी बार ‘लाहौर कॉन्फिडेंशियल’ में देखा गया था जो पिछले साल फरवरी में रिलीज हुई थी। पर्सनल लाइफ में रिचा चड्ढा जल्द ही ऐक्टर और बॉयफ्रेंड अली फजल से शादी रचाने जा रही हैं।

Read More: Divya Bharti Death Anniversary एक्ट्रेस की मौत पर उठे थे कई सवाल, अनसुलझी ​रह गई मौत की गुत्थी !

Read More: PM Modi Congratulates Grammys 2022 Winner Falguni Shah भारत मूल की सिंगर फाल्गुनी शाह ने विदेश में किया नाम रौशन

Read More: Priyanka Chopra Sporty Look Viral पति निक जोनास के बेसबॉल मैच में चियर करती नजर आई प्रियंका चोपड़ा

Read More: Singer B Praak दूसरी बार बनने जा रहे हैं पिता, पत्नी के बेबी बंप के साथ शेयर किया फोटो

Read More: Happy Birthday Rupali Ganguly टीवी की अनुपमा ने फैंस से मांगा यह खास गिफ्ट!

Read  More: Rashmika Mandanna Birthday आज 26वां जन्मदिन मना रहीं नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना

Connect Us : Twitter Facebook