इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :

बॉलीवुड के पावर कपल में शामिल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी बेहद कमाल की है। बता दें कपल की आपसी बॉन्डिंग के फैंस कायल है। ऐसे में इस जोड़ी की हर एक एक्टिविटी को फैंस काफी पसंद करते हैं। वहीं गणेश चतुर्थी 2022 के मौके पर जेनेलिया और रितेश देशमुख बप्पा की भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। वहीं, ये जोड़ा पूरी फैमिली के साथ अर्पिता खान के घर गणपति पूजा के लिए पहुंचा। इसी दौरान देशमुख फैमिली का वीडियो वायरल होते ही सुर्खियों में छा गया। इस क्लिप में परिवार को नई बीएमडब्ल्यू आईएक्स इलेक्ट्रिक कार से उतरते देखा गया।

फैमिली के साथ गणेश पूजा में शामिल हुए रितेश देशमुख

(यहाँ देखिए वीडियो)

Riteish Deshmukh

रितेश देशमुख के फैमिली वीडियो को विरल भयानी ने अपने आॅफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में रितेश, जेनेलिया और उनके दोनों बच्चे रिहान और राहिल ऑल व्हाइट अटायर में ब्रैंड न्यू कार से अर्पिता खान के घर शिरकत करते नजर आ रहे हैं। इससे साफ हो रहा है कि एक्टर ने गणेश चतुर्थी के शुभ मौके पर ये कार खरीदी साथ ही इसे दिल खोलकर फ्लॉन्ट करते नजर आए।

लग्जरी गाड़ियों के शौकीन है रितेश देशमुख

आपको बता दें रितेश देशमुख ने बीएमडब्ल्यू आईएक्स जर्मन ऑटोमेकर की इलेक्ट्रिक कार खरीदी है, जिसकी कीमत पूरे भारत में 1.16 करोड़ रुपये से अधिक है। मुंबई में, कार की ऑन-रोड कीमत अधिकांश भागों में लगभग 1.43 करोड़ आती है। नया मॉडल  का अब तक का पहला ऑल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट है। जेनेलिया डिसूजा ने इससे पहले 2017 में रितेश को उनके जन्मदिन पर एक टेस्ला मॉडल एक्स गिफ्ट की थी। आपको बता दें रितेश को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है। एक्टर के पास एक लैंड रोवर रेंज रोवर वोग गाड़ी है जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है। उके पास 1.4 करोड़ रुपए की बीएमडब्ल्यू 7 गाड़ी भी है। साथ ही उनके पास बेंटले फ्लाइंग स्पर भी है, जिसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपए है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !