इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली
Road Accident in Hatkanangale : बीती रात कोल्हापुर-सांगली रोड पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देख कर आपकी रूह कांप जाएगी जी हां, लक्ष्मी इंडस्ट्रियल फोर्क में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। इस हादसे में दो की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है की ट्रक ने खड़े मालवाहक टेंपो के पिछले हिस्से से जा टकराया जिसके कारण यह हादसा हुआ। हादसे में चालक संग्राम हिरडेकर की मौके पर ही मौत हो गई। यह देखिए इसका पुर वीडियो।
Read More: समीर वानखेड़ें के पिता ने नवाब मलिक को दिया जवाब