India News Haryana ( इंडिया न्यूज) हिसार-दिल्ली हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बहन के घर से वापस लौट रहे बाइक सावार की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई है। मृतक युवक प्रिंस लाखनमाजरा निवासी था। इस घटना में पुलिस जांच कर रही है।

बहन के घर सैंपल गांव गया था युवक

पुलिस के अनुसार, युवक अपनी बहन के घर सैंपल गांव गया था। वहीं घर वापस लौटते समय नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन ने बाइकटक्कर मार दी इससे युवक सड़क पा जा गिरा। इससे सिर में गहरी चोट लगने से मौके प युवक की मौत हो गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान लाखनमाजरा निवासी प्रिंस के रुप में हुई। परिवालों को घटनास्थल पर बुलाया गया। जिसके बाद उस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग का मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

UP Sitapur News: यूपी के सीतापुर में नहर फटने मे मची तबाही, कई घर हुए जलमग्न

Gorakhpur News: गोरखपुर में चाची से भिड़ गई ग्राम प्रधान महिला, बीच सड़क पर जमकर हुई मारपीट