इंडिया न्यूज़ (मुंबई): फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा एक बार फिर विवादों में कूद पड़े है,राम गोपाल वर्मा ने कहा की हम बहुत असहिष्णु समाज में रह रहे है,कई सारे लोग थोड़ी सी भी बात पर नाराज़ हो जाते है,श्री वर्मा ने कहा की जो भी फिल्मे कानून का पालन करते हुए बनती है उनपर विवाद नहीं करना चाहिए,फिल्म निर्माताओं की अभिव्यक्ति की आज़ादी का बचाव करने की जरुरत है,वह लीना मणिमेकलाई की फिल्म काली के पोस्टर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमे माँ काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था.
आपको बता दी राम गोपाल वर्मा की आने वाली फिल्म लड़की :द ड्रैगन गर्ल चीन में चालीस हज़ार सिनेमा घरो में रिलीज होने जा रही है, यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय फिल्म चीन में इतने बड़े पैमाने पर रिलीज़ होगी, इस फिल्म में मुख्या किरदार तापसी पन्नू निभा रही है.
राम गोपाल वर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है, बीते 25 जून को ही उन्होंने एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के लिए विवादित ट्वीट किया था इस मामले में उनके खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मामले दर्ज किया गया था.