इंडिया न्यूज़,Bollywood News (Mumbai) :
बॉलीवुड एक्ट्रेस सबा आजाद इन दिनों बी टाउन एक्टर ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल मीडिया में दोनों की डेट करने को लेकर खबरें चर्चा में रहती है। अक्सर दोनों को एक साथ टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किया जाता है। हालांकि इस बार सबा के खबरों में आने की वजह कुछ और ही है। दरअसल, हालिया एक इंटरव्यू के दौरान सबा आजाद ने अपना नाम सबा सिंह ग्रेवाल से बदलकर सबा आजाद करने की वजह का खुलासा किया है।
इस वजह से बदला सबा ने अपना सरनेम
एक इंटरव्यू में सबा आजाद ने खुलासा किया कि ‘आजाद’ उसकी नानी का उपनाम है और उनके बाद सबा ने ‘आजाद’ को अपने नाम में जोड़ लिया। दरअसल सबा ने कहा कि मेरे पासपोर्ट पर नाम सबा ग्रेवाल है। मेरे पिता सिख मूल के हैं और मेरी मां मुस्लिम हैं, लेकिन उन्होने ने कभी भी धर्म का पालन करने की राय मुझ पर नहीं थोपी। दरअसल वे लोग इन बातों में कम ही विश्वास करते थे। आजाद मेरी नानी का सरनेम नाम था। मुझे इसकी साउंड और इसका अर्थ पसंद आया। इसमें स्वतंत्रता की चाह और मानवीय प्रवृत्ति है। इसलिए मैंने इसे अपने स्टेज के नाम के रूप में अपनाया। वहीं
सबा आने वाले दिनों में ‘रॉकेट बॉयज 2’ में भी दिखाई देंगी।