India News(इंडिया न्यूज), Salman Khan House Firing Case Exclusive14 अप्रैल, 2024 को सुबह करीब 5:00 बजे, मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने बॉलीवुड के भाईजान के समुद्र के सामने वाले घर पर गोलीबारी की थी। हालांकि एक्टर घर पर थे, लेकिन उन्हें कोई किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस मामले में कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, और जांच जारी है। मामले में एक जरूरी घटनाक्रम से पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई ने एक्टर की हत्या के इरादे से छह लोगों को लाखों रुपये दिए थे।

  • सिग्नल एप के जरिए की थी बातचीत
  • तुम्हारा काम अच्छा होगा-लारेंस विश्नोई

किस धर्म को मानते हैं Armaan Malik? क्या वाकई दूसरी शादी के लिए यूट्यूबर ने कबूला था इस्लाम

सिग्नल एप के जरिए की थी बातचीत

चार्जशीट के मुताबिक सलमान खान के घर पर फायरिंग को अंजाम देने से एक दिन पहले लारेंस विश्नोई ने साबरमती जेल से शूटरों से बातचीत की थी। कांफ्रेंस कॉल के जरिए हुई बातचीत में अनमोल विश्नोई, लारेंस विश्नोई और शूटर विकी गुप्ता शामिल थे। बता दें की सिग्नल एप के जरिए इन्होंने आपस में बातचीत की थी। इसके साथ ही खबर है की लारेंस विश्नोई ने शूटर विकी गुप्ता और सागर पाल से बातचीत कर इन्हें इंस्ट्रक्शन दिए थे।

John Abraham की पत्रकार से हुई बहस, फिर इस बात पर पैपराजी को दे डाली चेतावनी, देखें वीडियो

तुम्हारा काम अच्छा होगा-लारेंस विश्नोई

बता दे की लारेंस विश्नोई ने शूटरों से कहा था कि तुम्हारा काम अच्छा होगा..तुम फिक्र मत करो और फायरिंग के लिए तैयार हो जाओ। इस बातचीत के बाद लारेंस के कहने के पर अनमोल विश्नोई ने विकी गुप्ता को 19000 और सागर पाल को 18500 रुपए भेजे थे। चार्जशीट के मुताबिक लारेंस विश्नोई से बात करने के बाद सागर पाल इस काम के लिए इतना प्रेरित था कि वह उनके मिशन में बाधा डालने वाले किसी भी व्यक्ति को गोली मारने के लिए तैयार था।

Kriti Sanon के बॉयफ्रेंड से उठा पर्दा, UK के इस बिजनेसमैन संग कर रहीं हैं डेटिंग, देखें तस्वीरें