Salman Khan’s Bodyguard Shera Son: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) हमेशा ही नए टैलेंट को आगे लाने के लिए जाने जाते हैं। वो अपने करीबी दोस्तों के बच्चों के गॉडफादर के तौर पर भी काफी पॉपुलर हैं। बता दें कि सलमान ने सूरज पंचोली, अथिया शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा और प्रनूतन बहल को बॉलीवुड में लॉन्च किया है। इसी बीच अब भाईजान अपने वफादार बॉडीगार्ड शेरा के बेटे को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। शेरा के बेटे अबीर उर्फ ​​टाइगर की बॉलीवुड में शानदार एंट्री होने वाली है।

शेरा के बेटे जल्द करेंगे बॉलीवुड में एंट्री

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने अबीर के अपोजिट कास्ट करने के लिए हिरोइन की भी तलाश शुरू कर दी है। वही, एक मीडिया रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि सलमान ने अपनी फिल्म ‘तेरे नाम’ के निर्देशक सतीश कौशिक से अबीर की लॉन्च फिल्म को डायरेक्ट करने की रिक्वेस्ट की है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि स्क्रिप्ट तैयार है, और इसके जनवरी 2023 में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है।

कौन है अबीर यानी टाइगर?

अबीर सिंह यानी ​​टाइगर, गुरमीत सिंह जॉली उर्फ ​​शेरा का बेटा है। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 7,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। जो उनके पिता शेरा और सलमान खान के साथ उनकी तस्वीरों से भरा पड़ा है। अबीर, सलमान खान को अपना गॉडफादर कहता है।

सलमान खान को मानते हैं गॉडफादर

खबरों की मानें तो टाइगर ने अली अब्बास जफर की ब्लॉकबस्टर सुल्तान में असिस्ट किया है, जिसमें सलमान खान ने लीड रोल प्ले किया था। अबीर अपने पिता के बाद सलमान खान को भी अपनी स्ट्रैंथ मानते हैं सलमान खान की ही तरह अबीर भी काफी फिटनेस फ्रीक हैं।

फिटनेस फ्रीक हैं अबीर

अपने पिता शेरा और अपने गॉडफादर सलमान खान की तरह ही टाइगर भी फिटनेस के दीवाने हैं। अपने जिमिंग से शेयर किए गए एक वीडियो में अबीर ने लिखा, “जब आप जानते हैं कि आप सीमाओं को पार कर सकते हैं तो आप इसे हासिल करने के लिए कुछ भी करेंगे। यह सब आपके दिमाग में है। जोखिम उठाएं और अपने डर पर जीत हासिल करें।”