इंडिया न्यूज़ : आकांक्षा दुबे मौत मामले में गिरफ्तार आरोपी समर सिंह को आज वाराणसी के एक कोर्ट में पेश किया गया। जहां जज ने समर सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीँ इस मामले से जुड़ी ये बड़ी खबर सामने आ रही है कि अभिनेत्री के मौत मामले में पुलिस को पूछताछ के लिए रिमांड नहीं मिली है।

गाजियाबद से गिरफ्तार हुआ आरोपी समर

वाराणसी के सारनाथ होटल से भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का शव मिलने के मामले में मृतका के बॉयफ्रेंड समर सिंह यादव को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। बता दें, समर पर अभिनेत्री की मां ने आरोप लगाया है कि वह आकांक्षा का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया करता था। मालूम हो, अब तक जानकारी यही मिल रही थी कि अभिनेत्री ने आत्महत्या की है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने आत्महत्या की थ्योरी पर सवाल खड़े किए हैं।

वाराणसी के होटल मे मिला था एक्ट्रेस का शव

मालूम हो, बीते रविवार को अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी स्थित एक होटल के कमरे में पंखे से लटकता मिला था। वो वाराणसी में अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए गई थीं। आकांक्षा की मौत की खबर सामने आने के बाद फैंस में शोक की लहर है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है। 25 वर्षीय आकांक्षा दुबे भदोही जनपद की रहने वाली थीं।