इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बी टाउन के माचोमैंन संजय दत्त अपने अभिनय के साथ अपने बिंदासपन के लिए भी जाने जाते हैं। बता दें कि एक्टर हाल ही में केजीएफ चैप्टर 2 में अधीरा के किरदार निभाया है। फिल्म में दर्शकों को संजय दत्त का यह किरदार बेहद पसंद आ रहा है। वहीं संजय दत्त के फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जिसको सुनने के बाद कोई भी हैरान रह जाएगा। बताया जा रहा है कि संजू बाबा जल्द ही अपने परिवार के साथ दुंबई शिफ्ट होने वाले हैं।
संजू बाबा क्या दुबई शिफ्ट हो जाएंगे?
बता दें कि संजय दत्त एक फैमिली पर्सन हैं। उन्हें अक्सर अपनी फैमिली के साथ स्पॉट किया जाता है। वहीं बॉलीवुड गलियारों में यह खबर तेजी से फैल रही है कि संजय दत्त जल्द ही परिवार संग दुबई शिफ्ट हो रहे है। जी हां, हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है या ये केवल एक अफवाह है इस बात की अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
संजय दत्त ने हालिया इंटरव्यू में ये बताया
संजय दत्त ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया भी था कि उनकी पत्नी और बच्चों को दुबई अच्छा लगता है। साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि मान्यता को वहां अच्छा लगता है और बच्चे भी वहां पर खुश रहते हैं तो ठीक है। इसके अलावा सामने आ रही खबरों की माने तो संजय दत्त बताते हैं कि वे अपने परिवार को दुबई में बसाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उनके बच्चों को वहां रहना पसंद है और मान्यता ने भी दुबई में अपना काम शुरू किया है। वहीं संजय दत्त ने आगे बताया कि वे अपने बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों के दौरान परिवार के साथ रहेंगे।
संजय दत्त की तीसरी पत्नी है मान्यता दत्त
संजय दत्त की तीसरी पत्नी है मान्यता दत्त
बता दें कि बता दें कि संजय दत्त ने साल 2008 में मान्यता दत्त से शादी की थी। दोनों के दो जुड़वा बच्चे हैं। संजय दत्त का परिवार साल 2020 में पहले लॉकडाउन से ही दुबई रह रहा है। मान्यता हमेशा ही पति संजय के साथ रही हैं, चाहे फिर वक्त कैसा भी रहा हो, संजय जब जेल में थे तब भी मान्यता ने सपोर्ट किया था और जब कैंसर के वक्त एक्टर को किसी अपने की बहुत जरुरत थी तब भी मान्यता उनके साथ हमेशा थी. दोनों की जोड़ी आज इंडस्ट्री की एक बड़ी मिसाल के तौर पर देखी जाती है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : सरकारु वारी पाटा की सक्सेस पर महेश बाबू की पत्नी ने दी शानदार पार्टी, सामने आईं फोटोज