India News (इंडिया न्यूज), Sanjay Raut on Eknath Shinde: महाराष्ट्र की राजनीति में बुधवार (10 जनवरी) को एक बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला, जब विधानसभा अध्यक्ष ने शिवसेना (शिंदे गुट) को असली शिवसेना करार दिया। इस फैसले को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब गुट) पचा नहीं पा रही है। यही वजह है कि गुरुवार (11 जनवरी) को शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बीजेपी के गुलाम हैं. शिंदे का बेटा भी सांसद है, क्या उसे यहां भाई-भतीजावाद नजर नहीं आता?

बता दें कि बुधवार को महाराष्ट्र की शिंदे सरकार के लिए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बड़ा फैसला हुए हुए शिंदे गुट की शिवसेना को असली बताया है। राहुल नार्वेकर ने फैसले में कहा कि एकनाथ शिंदे के पास 55 में से 37 विधायक हैं, और उनके 16 विधायकों की सदस्यता भी बरकरार रहेगी।

क्या है मामला

जून 2022 से लंबित अयोग्यता याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाते हुए, उन्होंने  शिंदे के गुट को असली शिवसेना का नाम दिया था। उनका ये निर्णय चुनाव आयोग के पास रखे शिवसेना के संविधान के 1999 संस्करण पर आधारित किया था। उस दौरान नार्वेकर ने कहा था कि श्री ठाकरे द्वारा 2018 में दिया गया संविधान का संस्करण रिकॉर्ड में नहीं है। उन्होंने कहा था कि उस संविधान के अनुसार, उद्धव ठाकरे के पास एकनाथ शिंदे को शिवसेना से हटाने की शक्ति नहीं है।

यह भी पढ़ेंः-