इंडिया न्यूज़, Haryanvi Entertainment News: हरियाणा की डांसिंग क्वीन हमेशा ही अपने डांस, वीडियोस और फोटोज को लेकर चर्चा में रहती हैं। इन्होने बिग बॉस से भी काफी फेम कमाया था। आए दिन वो अपने फोटोज और वीडियोस अपने फैंस के साथ सांझा कर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती है।

सपना चौधरी की पहली फिल्म

सपना के पिता की मृत्यु तब हुई जब सपना 14 साल की थी। इसके बाद उन्हें ही घर की जिम्मेदारी संभालनी थी। हरियाणा के रोहतक में जन्म लेने वाली सपना को उसके पहने गाने ने ही सुपरस्टार बना दिया था। गाने के बोल थे ‘सॉलिड बॉडी’। सपना चौधरी ने अपने डांस करियर की शुरुआत हरियाणा में ही एक आर्केस्ट्रा टीम से की थी।

उन्होंने रागिनी कलाकारों के साथ काम कर नृत्य के क्षेत्र में आगे बढ़ीं। आज वह अपने डांस के जरिए लाखों रुपए कमाती हैं। दर्शक भी उनके लाइव शो को लेकर हमेशा काफी उत्सक नजर आते हैं। सपना शो बिग बॉस 11 की प्रतिभागी भी रह चुकी हैं। उसने भांगओवर और वीरे की वेडिंग व नानू की जानू जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉन्ग भी किया है।

सपना चौधरी लेटेस्ट वीडियो (CLICK HERE)

हाल ही में सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है । जिसमे वो ग्रीन कलर का सूट पहने अपनी अदाओं से अपने फैंस के दिलों पर कब्जा किये हुए है। सपना चौधरी हमेशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उनके फैंस इस पोस्ट पर खूब कमैंट्स कर रहे है। इस वीडियो में वह अमीर खान की मूवी पर एक्टिंग करती नज़र आ रही है उनके फैंस उस पर कमैंट्स कर अपना प्यार लुटा रहे है।

अब तक इतने हजार आ चुके है लाइक

इस वीडियो पर अब तक 50000 से ऊपर लाइक्स आ चुके हैं। इस वीडियो पर प्रशंसक खूब प्यार लुटा रहे हैं। रोहतक के मध्यवर्गीय परिवार में जन्मी सपना चौधरी आज लाखों लोगों के दिलों में घर कर चुकी है। आज देश विदेश हर जगह उनके फैंस है।

ये भी पढ़े : एम्बर हर्ड को अपनी ऑउटफिट के लिए किया गया ट्रोल, फिल्म के करैक्टर डॉ ईविल से की गई तुलना, देखें

ये भी पढ़े शी हल्क का ट्रेलर हुआ रिलीज़, मर्वेलस में हल्क के परिवार को मिली जगह, जानें कब होगी रिलीज़

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे