इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Sapna Choudhary Song : आज हरियाणा की फेमस डासंर के डांस का हर कोई दिवाना है। वह केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि लगभग पूरे भारत में फेमस है। तो वहीं उनके डांस का हर कोई दिवाना है। उन्होंने बहुत से हरियणवी गाने हैं। और कुछ तो सुपर हीट रहे हैंं। उनके हर गाने पर रिलीज के साथ ही करोड़ों के व्यूज मिल रहे हैं। तो वहीं सपना के एक गाने ने व्यूज के सारे रिकार्ड तोड दिए हैं।
उनके एक गाने ‘चटक-मटक’ को लगभग 650 मिलियन व्यूज मिल चूके हैं। हालांकि, सपना चौधरी का यह कोई पहला गाना नहीं है, जो इस तरह फैंस के बीच तहलका मचा रहा है। देसी क्वीन के हर सॉन्ग को उनके फैन मिलकर हिट करा देते हैं। जब भी सपना का कोई नया गाना रिलीज होता है, देखते ही देखते टॉप ट्रेंड में छा जाता है।
Also Read: Spain की सड़कों पर हाथों में बोतल लेकर घूमती दिखीं Priyanka Chopra
लोगों को बेहद पंसद आ रहा है सपना का ये गाना (Sapna Choudhary Song)
वैसे तो सपना चौधरी का हर गाना ही मिलियन्स में व्यूज बटोरता है। लेकिन, उनके ‘चटक-मटक’ ने इन दिनों यूट्यूब पर तहलका मचा रखा है। रेणुका पवार के गाए इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 650 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जो कि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। सपना चौधरी का यह गाना दिसंबर 2020 में रिलीज हुआ था। यानी गाने को रिलीज हुए 1 साल भी नहीं हुआ है और गाने ने यह बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है।
हरियाणा से बॉलीवुड तक है सपना के चर्चे (Sapna Choudhary Song)
हरियाणा और आस-पास के राज्यों में रागिनी के कार्यक्रमों हिस्सा लेती थी। और उनके डांस को लोगों ने पस्ांद किया और उनकी लोकप्रियता बढती चली गई। सपना अपने शानदार डांस मूव्ज के साथ ही ‘बिग बॉस 11’ में अपने शानदार सफर के लिए भी जानी जाती हैं। सपना चौधरी सिर्फ हरियाणवी गानों में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं। सपना ने बॉलीवुड की कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है।
Sapna Choudhary Song
Read More: Meenakshi Sundareshwar Teaser जानिए टीजर पर क्यूं मचा है बवाल